- वायुमण्डल में उपस्थित नाइट्रोजन व ऑक्सीजन बिजली की चमक के दौरान नाइट्रोजन ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाती है।
- अस्पतालों में कृत्रिम साँस के लिए प्रयुक्त सिलेण्डरों में ऑक्सीजन एवं हीलियम का मिश्रण होता है |
- यदि क्लोरोफार्म को सूर्य के प्रकाश में वायुमंडल में खुला छोड़ दिया जाए, तो वह विषैली गैश फॉस्जीन में बदल जाती है।
- पेट्रोलियम प्रायः प्राकृतिक गैस के नीचे पाया जाता है। कच्चे पेट्रोलियम को प्रभाजी आसवन (Destructive Distillation) के द्वारा शुद्ध किया जाता है। पेट्रोलियम परशोधन का उपोत्पाद पैराफिन होता है।
- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड अर्थात् शुष्क बर्फ को गरम करने पर वह सीधे गैस में परिवर्तित हो जाती है।
- क्रीम एक प्रकार का दूध होता है, जिसमें वसा की मात्रा बढ़ जाती है तथा पानी की मात्रा कम हो जाती है।
- यदि दूध से क्रीम को अलग कर दिया जाय, तो दूध का घनत्व बढ़ जाता है।
- नाइट्रस ऑक्साइड (N,O) को हँसाने वाली गैस कहते हैं। सौर सेलों में सीजियम प्रयुक्त होता है।
- खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होते हैं।
- सबसे प्रबल उपचायक (Oxidizing) है- फ्लोरीन (F)
- पोलोनियम (PO) के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं - 27
- सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है तथा पारा का घनत्य इस्पात से अधिक होता हैं इसीलिए सोना पारा में डूब जाता है तथा इस्पात तैरता रहता है।
- वर्तमान में कंप्यूटर चिप में गेलियम आर्सेनाइड का प्रयोग किया जाता है जबकि पहले सिलिका का प्रयोग किया जाता था।
- सोडियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।