सामान्य रसायन (परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य) !


  • हीटर का क्वाइल (Coil) नाइक्रोम मिश्र धातु की बनी होती है।
  • अम्लों को रखने का पात्र मोनल मिश्र धातु की बनाई जाती है।
  • वायुमण्डल में विभिन्न गैसों का संघटन (मात्रात्मक रूप) इस प्रकार है। नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 20.3%, जल वाष्प (0.4%, आर्गन 0.90%, कार्बन डाई आक्साइड 0.03%
  • ठण्डे प्रदेशों के वाहनों के रेडीयेटर के जल में एल्कोहल तथा ग्लिसरीन मिलाया जाता है जिससे पानी न जमे 
  • पेट्रोल को गैसोलीन भी कहते हैं। जब पेट्रोल में 10-20% तक एथिल या मेथिल एल्कोहल मिलाते हैं तो उस मिश्रण को गैसोहाल कहते हैं।
  • सैकरीन (रासायनिक नाम - अर्थोसल्फाबेंजीमाइड) चीनी से 55 गुना अधिक मीठा होता है इसका भोज्य मान शून्य होता है। इसका प्रयोग मधुमेह (डायबिटीज) के रोगी करते हैं। यह कैसरकारी पदार्थ होने के कारण इसका प्रयोग सीमित है।
  • पेट की जाँच करने के लिए रोगी को बेरियम सल्फेट का घोल पिलाकर X-Ray लिया जाता है क्योंकि यह पदार्थ x-किरणों के लिए अपारदर्शी होता है।
  • अति घातक विस्फोटक डायनामाइट रासायनिक रूप से नाइट्रोग्लिसरीन है। इसका आविष्कार अलफ्रेट नोबेल (जिनके नाम पर नोबेल पुरस्कार हैं) ने किया था।
  • कागज विशुद्ध रूप से सेलुलोज का बना होता है।

चार्ट -

रासायनिक पदार्थ
कहाँ पाये जाते हैं
टार्टरिक अम्ल
इमली
साइट्रिक अम्ल
नींबू, संतरा, मौसमी
एसिटिक अम्ल
सिरका
लैक्टिक अम्ल
दूध, दही
केसीन प्रोटीन
दूध, पनीर
निकोटिन
तम्बाकू
कैफीन
चाय, काफी, कोको, चाकलेट
फार्मिक अम्ल
चींटी, बिच्छ हुड्डा के डंक विष में













  • कार्बन काल निर्धारण (Carbon Dating), जीवाश्मों, चट्टानों आदि की आयु का पता लगाने की एक विधि है।
  •  CO2 और कार्बन टेट्रा क्लोराइड (CCIL) अग्निरोधी होने के कारण इसका प्रयोग आग बुझाने या अग्निशमन के लिए किया जाता है।
  • पेट्रोल इंजन में कार्बोरेटर पेट्रोल में वायु को मिलाता है जो उसे जलने में सहायता प्रदान करता है। ऐक्सलेटर कार्दारिटर वाल्व को खोलकर बढ़ाकर वायु की मात्रा को बढ़ाता है।
  • सेल्युलॉइड (Celluloid) एक मानव निर्मित प्लास्टिक द्रव्य है जिसका उपयोग फोटोग्राफी फिल्मों के (फिल्मों की रोल) बनाने में किया जाता है।
  • रात्रि के समय जुगनू से निकलने वाला प्रकाश लुसिफेरिन नामक रसायन के ऑक्सीकरण के फलस्वरूप होता है।
  • फॉर्मेल्डिहाइड (23-40% तक) का जल तनु विलयन फार्मलीन कहलाता है। इसका उपयोग मृत जीवों के परिरक्षण (Preservative) के रूप में किया जाता है।
  • सर्वाधिक सरल हाइड्रोकार्बन क्या है - मीथेन
  • क्लोरीनीकृत जल का गुण कैसा होता है - अम्लीय
  • कौन सा पदार्थ कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है - काजल
  • काँच में कौन सा पदार्थ मिला देने पर गलने में सुविधा होती है - क्यूलेट
  • सीसा किस अम्ल में गल जाता है - हाइड्रोक्लोरिक
  • द्रव का घनत्व मापने का उपकरण है - हाइड्रोमीटर लोहे में जंग लगना कौन सा परिवर्तन है- रासायनिक ताँबे व टिन की मिश्रधातु क्या कहलाती है-कांसा वेल्डिंग करने में किस गैस का प्रयोग किया जाता हैऑक्सीजन एवं एसीटिलीन । प्रयोगशाला में यूरिया का निर्माण किया था- वोल्हर कौन-सी गैस चाँदी की चमक को काला कर देती हैओजोन खाद्य पदार्थ, मुख्यतः परिरक्षित (Preservative) मांस के लिए एनटबायोटिक्स तथा Ultravoilet Rays का उपयोग किया जाता है।

1 Comments

Newer Older