सुर्खियों में क्यों
हाल ही में हैदराबाद के निकट भारत की प्रथम निजी मिसाइल उत्पादन सुविधा का अनावरण किया गया।
भारत में छोटे हथियारों के विनिर्माण हेतु निजी क्षेत्र का प्रथम संयंत्र
- मध्य प्रदेश के मलानपुर में पुंज लॉयड (Punj Lloyd) और इजरायल वेपन्स इंडस्ट्रीज (IWI) के मध्य यह एक संयुक्त उद्यम (JV) है।
- मेक इन इंडिया पहल के तहत यह पहला संयुक्त उद्यम है।
विवरण
- इस मिसाइल सब-सेक्शन विनिर्माण सुविधा को कल्याणी ग्रुप तथा इजराइल की राफेल एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम (51:49) के रूप में स्थापित किया गया है।
- यह कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम फैसिलिटी प्रारम्भ में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) स्पाइक का निर्माण करेगी।
- इसके पश्चात इसका लक्ष्य भारत में विभिन्न जमीनी तथा हवाई उत्पादों तथा प्रणालियों को स्थानीय स्तर पर री-डिजाईन, री-इंजिनियर तथा विनिर्मित करने के लिए एक ही स्थान पर सुविधा उपलब्ध करवाना है।
- इस सुविधा को 'मेक इन इंडिया' उपक्रम तथा डिफेन्स प्रोक्योरमेंट पालिसी, 2016 के 'मेक (इंडियन) तथा 'बाय एंड मेक (इंडियन)' के अंतर्गत स्थापित किया गया है।