आर्द्रभूमि पारितंत्र (Wetland Ecosystem)
रामसर कन्वेंशन ने आर्द्रभूमि को निम्न रूप में परिभाषित किया है: दलदल (Marsh), पंकभूमि (Fen), पीटभूमि या जल, कृत्रिम या प्राकृतिक, स्थायी या अस्थायी, स्थिर जल या गतिमान जल तथा ताजा, खारा व लवणयुक्त जल क्षेत्रों को आर्द्रभूमि कहते हैं।
इसके अंतर्गत सागरीय क्षेत्रों को भी सम्मिलित करते हैं जहाँ निम्न ज्वार के समय भी गहराई 6 मीटर से अधिक नहीं होती है।
आर्द्रभूमि का वर्गीकरण (Classification of Wetland)
समुद्री/तटीय आर्द्रभूमि Marine/Coastal Wetland
अंत:स्थलीय आर्द्रभूमि Inland Wetland
मानव निर्मित आर्द्रभूमि Man Made Wetland
आर्द्रभूमि का महत्त्व/उपयोग
प्रोविज़निंग सेवाएँ Provisioning Services (आर्द्रभूमि से उपलब्ध उत्पाद)
विनियमन सेवाएँ Regulating Services (आर्द्रभूमि पारितंत्र का विनियमन करने से लाभ)
सांस्कृतिक सेवाएँ Cultural Services (आर्द्रभूमि से सामग्री एवं गैर-सामग्री लाभ)
सहायक सेवाएँ Supporting Services (दूसरे पारितंत्र के लिये आवश्यक सहायक सेवाएँ)
रामसर कन्वेंशन ने आर्द्रभूमि को निम्न रूप में परिभाषित किया है: दलदल (Marsh), पंकभूमि (Fen), पीटभूमि या जल, कृत्रिम या प्राकृतिक, स्थायी या अस्थायी, स्थिर जल या गतिमान जल तथा ताजा, खारा व लवणयुक्त जल क्षेत्रों को आर्द्रभूमि कहते हैं।
इसके अंतर्गत सागरीय क्षेत्रों को भी सम्मिलित करते हैं जहाँ निम्न ज्वार के समय भी गहराई 6 मीटर से अधिक नहीं होती है।
आर्द्रभूमि का वर्गीकरण (Classification of Wetland)
समुद्री/तटीय आर्द्रभूमि Marine/Coastal Wetland
- स्थायी उथला समुद्री जल [खाड़ी व जलडमरूमध्य (Straits)]
- समुद्री उपज्वार जलीय बेड (Marine Subtidal Aquatic Bed)
- कोरल रीफ
- पथरीला समुद्री तट (Rocky Marine Shores)
- बालू, गोटियाँ एवं कंकड़ तट (Sand, Shingle or Pebble Shores)
- एश्चुअरी (Estuaries)
- लैगून (Lagoon)
- मैंग्रोव (Mangroves)
अंत:स्थलीय आर्द्रभूमि Inland Wetland
- झील/तालाब (Lakes/Pond)
- डेल्टा (Deltas)
- स्ट्रीम/क्रीक (Stream/Creeks)
- अनूप/कच्छ (Swamp/Marsh)
- स्वच्छ पानी स्प्रिंग (Fresh Water Springs)
मानव निर्मित आर्द्रभूमि Man Made Wetland
- एक्वाकल्चर (Aquaculture)
- तालाब, छोटे टैंक [Ponds (Farm Pond), Small Tanks]
- सिंचित कृषि भूमि (Irrigated Land)
- कैनाल (Canals)
- अपशिष्ट पानी निवारक क्षेत्र (Wastewater TreatmentArea)
आर्द्रभूमि का महत्त्व/उपयोग
प्रोविज़निंग सेवाएँ Provisioning Services (आर्द्रभूमि से उपलब्ध उत्पाद)
- भोजन
- स्वच्छ पानी
- ईंधन एवं फाइबर
- आनुवंशिक संसाधन
- बायोकेमिकल उत्पाद
- जलवायु नियमन
- हाइड्रोलॉजिकल रीजिम्स (Regimes)
- मृदा अपरदन से सुरक्षा
- प्राकृतिक आपदाओं में सुरक्षा
- प्रदूषण नियंत्रण
सांस्कृतिक सेवाएँ Cultural Services (आर्द्रभूमि से सामग्री एवं गैर-सामग्री लाभ)
- आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक
- मनोरंजन
- सौंदर्य
- शैक्षिक
- परंपरागत जीवन निर्वाह एवं ज्ञान
सहायक सेवाएँ Supporting Services (दूसरे पारितंत्र के लिये आवश्यक सहायक सेवाएँ)
- मृदा निर्माण
- पोषक तत्त्वों का चक्रण
- प्राथमिक उत्पादन
- परागण
- जैवविविधता (खतरों में पड़ी जातियों का आवास)