अन्तःस्रावी ग्रंथि एवं बहिःस्रावी ग्रंथि में अंतर।
अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ (Endocrine gland) नलिकाविहीन (ductless) ग्रंथि होती है। इससे हार्मोन का स्राव होता है। यह हार्मोन रक्त प्लाज्मा के द्वारा शरीर के विभिन्न भागों में पहुँचाया जाता है। जैसे- पीयूष ग्रंथि, अवटुग्रंथि (Thyroid gland), परा अवटुग्रंथि (Para Thyroid gland) आदि।बहिःस्रावी ग्रंथियाँ (Exocrine glands) नलिका युक्त (duct glands) होती है। इससे एन्जाइम का स्राव होता है। जैसे-दुग्ध ग्रंथि, स्वेद ग्रंथि, अश्रुग्रंथि, श्लेष्म ग्रंथियां, लार ग्रंथियां आदि।
👌👌👌
ReplyDelete